34 सालों से न्यूजीलैंड को पहली ODI सीरीज जीतने का इंतजार

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है. भारत ने श्रीलंका टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. रोहित ब्रिगेड की निगाहें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने पर होंगी. कीवी टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को 2-1 से वनडे सीरीज में हराया है. भारतीय टीम का घर में बहुत ही धांसू रिकॉर्ड है और पिछले 34 सालों से न्यूजीलैंड टीम को भारतीय धरती पर वनडे सीरीज जीतने का इंतजार है.

घर में अजेय है टीम इंडिया 

न्यूजीलैंड ने भारत में पहली सीरीज साल 1988 में खेली थी. तब टीम इंडिया की कमान दिलीप वेंगसरकर के हाथों में थी और भारत ने उनकी कप्तानी में ही 4-0 से जीत दर्ज की थी. इसके बाद ने 1995 में मोहम्मद अजहरुद्दीन और 1999 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में वनडे सीरीज अपने नाम की.

34 साल से वनडे सीरीज का इंतजार 

साल 2010 में न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा किया. पांच मैचों की उस सीरीज में गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का सपड़ा साफ कर दिया. फिर साल 2016 में महेंद्र सिंह धोनी और 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में भी भारत ने अपने घर पर न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में पराजित किया. 1988 से लेकर अब तक न्यूजीलैंड टीम भारत में पहली वनडे सीरीज जीतने का इंतजार कर रही है.

भारत में कब-कब हारी न्यूजीलैंड टीम?

1988-89: 4-0 से टीम इंडिया जीती
1995-96: 3-2 से टीम इंडिया जीती
1999: 3-2 से टीम इंडिया जीती
2010: 5-0 से टीम इंडिया जीती
2016-17: 3-2 से टीम इंडिया जीती
2017-18: 2-1 से टीम इंडिया जीती

टीम इंडिया का पलड़ा है भारी 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 113 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, कीवी टीम ने 50 मुकाबले जीते हैं. 7 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है और एक मैच टाई रहा है. वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज बहुत ही अहम है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!