झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, अस्पताल में जारी है उपचार
जशपुर. जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां झाड़ियों में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में पाई गई। झाड़ियों से आ रही रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों को संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने पास जाकर देखा। जब उन्होंने झाड़ियों को हटाकर देखा तो वहां एक मासूम बच्ची पड़ी हुई थी, जिसे चींटियों ने काटकर घायल कर दिया था। स्थानीय लोगों का मानना है कि बच्ची का जन्म हाल ही में हुआ था और जन्म के तुरंत बाद ही किसी ने उसे झाड़ियों में छोड़ दिया। बच्ची की हालत गंभीर होती जा रही थी, इसलिए मुहल्ले के कुछ संवेदनशील लोगों ने उसे तुरंत झाड़ी से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल ले गए। फिलहाल, नवजात को बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम उसका उपचार कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची को चींटियों ने कई जगह काटा है, जिससे उसके शरीर पर छोटे-छोटे घाव हो गए हैं। हालांकि, अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, और वह धीरे-धीरे ठीक हो रही है।