बहुत खास हैं इन 3 राशि वालों के लिए अगले 45 दिन, मिलेगा अपार पैसा-प्रमोशन

नई दिल्‍ली. ज्‍योतिष शास्‍त्र में बुध देव को बुद्धि, तर्क, संवाद, चतुरता, कारोबार का ग्रह माना गया है. यदि बुध ग्रह की कृपा रहे तो व्‍यक्ति अपनी बद्धिमत्‍ता से खूब पैसा भी कमाता है और सम्‍मान भी पाता है. अभी बुध देव शनि की राशि मकर में मौजूद हैं और 6 मार्च 2022 तक इसी स्थिति में रहने वाले हैं. बुध की मकर में मौजूदगी 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ है.

जागेगा सोया हुआ भाग्‍य 

बुध को ज्‍योतिष में शुभ ग्रह माना गया है. यदि बुध ग्रह शुभ फल दे तो व्‍यक्ति का सोया हुआ भाग्‍य भी जाग जाता है. इस ग्रह से ज्‍यादा से ज्‍यादा शुभ फल पाने के लिए जातकों को हरे रंग का उपयोग करना चाहिए. जैसे- हरी सब्जियों का सेवन करना, हरे रंग के कपड़े पहनना, गाय को हरा चारा खिलाना. जानते हैं किन 3 राशि वालों को बुध की कृपा से अगले 45 दिनों तक अपार लाभ होगा.

वृष राशि (Taurus)

वृष राशि के जातकों को इस दौरान करियर में सफलताएं मिलेंगी. धन लाभ होगा. शुभ कामों में पैसा खर्च होगा. घर-परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे. करियर के साथ-साथ निजी जिंदगी के लिए भी यह समय शुभ साबित होगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio) 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय जमकर लाभ देगा. रुके हुए काम बनने लगेंगे. करियर में लाभ होगा. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. धन लाभ होगा. आय बढ़ेगी. मीठा बोलकर अपनी अच्‍छी छवि बनाएंगे.

धनु राशि (Sagittarius) 

धनु राशि के जातकों को इन 45 दिनों में हर काम में सफलता मिलेगी. अच्‍छा काम तारीफ दिलाएगा. लोग आपसे प्रभावित होंगे. पुराना निवेश लाभ देगा. घर-गाड़ी खरीद सकते हैं. खासतौर पर छात्रों के लिए अच्‍छा समय है, किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!