अगले सप्ताह 30 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन मिलेंगे, राज्य को तीन सप्ताह में 90 हजार इंजेक्शन की आपूर्ति होगी
रायपुर. प्रदेश मेें रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसके लिए की गई निविदा सफल रही है और संबंधित कंपनी द्वारा अगले तीन सप्ताह के लिए प्रति सप्ताह 30 हजार इंजेक्शन के मान से कुल 90 हजार इंजेक्शन की आपूर्ति की जाएगी जो कल 18 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पाेरेशन के प्रबंध संचालक श्री कार्तिकेय गाोयल ने बताया कि कल से राज्य को हर सप्ताह 30 हजार यानी अगले तीन सप्ताह में 90 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन मिलेंगे। इसमें से अगले दो दिन में 3 हजार इंजेक्शन मिलेंगे, फिर शेष इंजेक्शन कंपनी द्वारा तय मात्रा और समय सीमा में दिए जाएंगे। ये इंजेक्शन प्रदेश के शासकीय मेडिकल कालेजों , जिला अस्पतालों एव शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में जहां कोविड मरीजों का इलाज हो रहा है ,दिए जाएंगे। इसके अलावा दवाई कंपनियंा, प्राइवेट अस्पतालों में इस इंजेक्शन की सीधे आपूर्ति कर रही हैं।
निजी अस्पतालों के 70 प्रतिशत बिस्तरों में कोविड मरीजों के लिए आक्सीजन की उपलब्धताा सुनिश्चित कराई जाए : राज्य में कोविड 19 के मरीजों की सुविधा के लिए निजी अस्पतालों में कुल संचालित बिस्तरों में से 70 प्रतिशत बिस्तरों में आॅक्सीजन की 24’7 उपलब्धता कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में आज निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश के निजी चिकित्सालयों में कोविड 19 मरीजों के उपचार हेतु चिन्हांकित अस्पतालों के कुल संचालित बिस्तरों में से 70 प्रतिशत बिस्तरों मे आॅक्सीजन की 24’7 उपलब्धता कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।