August 15, 2024
एनजीओ सपना व छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन ने लोगों को किया जागरुक
बिलासपुर. NGO सपना महिला समिति एवं छत्तीसगढ़ प्रांतिय अग्रवाल महिला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में एक नई सोच के साथ 15 अगस्त के उपलक्ष्य में चेतना विरुद्ध महिला एवं बाल अपराध कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस क्रार्यक्रम में महिला थाना से महिला आरक्षक ममता यादव महिला आरक्षक मालती तिवारी, हवलदार दिनेश दुबे उपस्थित थे महिला एवं बाल अपराध के बारे में जानकारी दी इस कार्यक्रम में संगीता सिंघल, उपमा अग्रवाल, रेनू अग्रवाल,लता सिंघानिया,राधा मित्तल, संगीता अग्रवाल,अनीता सोनथलिया, शांभवी गुप्ता, ललिता अग्रवाल, अनीता झाझडिया,पदमा अग्रवाल, आदि सभी साथी उपस्थित थे इसकी जानकारी अध्यक्षा सपना सराफ ने दिया.