October 2, 2022
बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाया गया रात्रि चेकिंग अभियान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही
बिलासपुर. आगामी त्योहारों एवं क़ानून व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत रात्रि 11-1 बजे तक सघन चेकिंग किया गया।इस अभियान में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली , उप पुलिस अधीक्षक यातायात व शहर के सभी थाना प्रभारीगण ,थाने के स्टाफ़ व उनकी पेट्रोलिंग , ट्रैफ़िक व पुलिस लाइन के अधिकारी कर्मचारीगण शामिल हुए।थाना क्षेत्रानुसार कुल 7 स्थान क्रमशः महामाया चौक, मंगला चौक, मैग्नेटो मॉल चौक, गांधी चौक, गुरुनानक चौक,गुंबर पेट्रोल पम्प व कोनी पेट्रोल पम्प के पास चेकिंग पाइंट लगाकर चेकिंग कार्यवाही की गयी। सम्पूर्ण चेकिंग अभियान के दौरान आने जाने वाले वाहनो की सघन चेकिंग की गयी, शहर से जाने वाले भारी वाहनों को चेक किया गया, तीन सवारी, काला फ़िल्म , मॉडिफ़ायड सायलेन्सर चेकिंग किया गया साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर एम॰वी॰ ऐक्ट व अन्य विधाओं के तहत कुल 50 से अधिक प्रकरणो में कार्यवाही की गयी।वाहनों की चेकिंग पर प्रतिबंधित/आपत्तिजनक सामान पाए जाने से वैधानिक कार्यवाही की गयी एवं रात्रि में अनावश्यक घूमने वालों को हिदायतें दी गयी।बिलासपुर पुलिस द्वारा इस तरह का विशेष चेकिंग अभियान निरंतर चलाया जाएगा।