रेलवे मिक्सड प्राइमरी स्कूल में चलाया जा रहा नौ दिवसीय ध्यान योग चिकित्सा शिविर

बिलासपुर. पितृ पक्ष के पवित्र मास में रेलवे मिक्सड प्राइमरी स्कूल में ,प्रातः 5:30 से 7:00 बजे तक , नौ दिवसीय ,ध्यान योग चिकित्सा शिविर, चलाया जा रहा है। जिसमें योग और आहार के माध्यम से सभी बीमारियों का स्थाई समाधान,प्रदान किया जा रहा है। प्रथम दिन की योग कक्षा का संचालन, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, स्वामी रामदेव से दीक्षित ,ब्रह्मचारी सन्यासी श्री नरेंद्र देव  और आचार्य अमर  के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। स्वामी  ने बड़े ही सरल भाषा में आसान योग प्राणायाम और ध्यान का हमारे जीवन मे क्या योगदान है,बतलाया। आहार को तीन भागों में बाटकर किसे कितना लेना चाहिए विस्तार पूर्व लोगों को समझाएं।ठोस, द्रव और गैस इन तीन द्रव्यों का हमारे जीवन में क्या महत्व है, विस्तार पूर्वक चर्च किया। स्वामी  ने लोगों को समझाया कि शरीर को सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीजन की होती है क्योंकि इसके बिना हम 5 मिनट भी नहीं रह सकते हैं। बाकी ठोस और द्रव्य के बिना हम कुछ दिन गुजार सकते हैं। इसीलिए शरीर को सबसे ज्यादा जिन चीजों की जरूरत है, वह है ऑक्सीजन और ऑक्सीजन को हम प्राणायाम, आसन के माध्यम से ही ज्यादा मात्रा में शरीर को दे सकते हैं। एक नॉर्मल श्वास में शरीर को जितना ऑक्सीजन मिलता है, उससे कई गुना ज्यादा ऑक्सीजन जब हम प्रणायाम मे लॉन्ग ब्रीदिंग करते हैं, तो शरीर को आक्सीजन प्रदान होता है। इस सत्र में लगभग 60 योगी साधक/साधिका ने भाग लिया। उपस्थित सदस्यों में से मुख्य रूप से  विनोद ठाकुर ,आनंद देसर, ओम दि वानी  ,वृक्ष ही जीवन है ग्रुप के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह , डीके कौशिक  ।योग शिक्षक में मुख्य रूप से पीसी श्रीवास्तव  ,विवेक कुमार, उमेश शर्मा , सोहनलाल , जेपी वर्मा  ,एस सी मौर्य  ,राजेंद्र पाल । बिलासपुर की सबसे ऊर्जाबान समाजसेविका एवं साई धाम तोरवा,महिला कमेटी की अध्यक्षया, पूनम सिंह  एवं साई धाम निशुल्क योग केंद्र के योग शिक्षिका सरकार दीदी विशेष रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, नवीन सिंह, मुख्य सामग्री प्रबंधक /एसईसीआर ने स्वामी  को अंग वस्त्र प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन, राष्ट्रीय हास्य योगी प्रकाश जोशी लोगों को अपने दैनिक जीवन में हंसने का महत्व के बारे में बतलाया। योगाचार्य  विवेक कुमार ने उपस्थित सभी साधक और साधिका को दिल की गहराई से आभार व्यक्त किया और लोगों से नियमित समय से 9 दिन उपस्थित होने के लिए निवेदन किया जिसमें सभी लोगों ने अपनी सहमति जवाब प्रदान की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!