एन.आई.एस. कोच अजय सूर्यवंशी पुरस्कृत

सारंगढ़. पान, पानी, पालगी की नगरी सारंगढ़ के कृषि उपज मंडी प्रांगड़ में विधानसभा लेवल पर प्रथम षिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव, स्थानीय विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सोनी बंजारे, डी.ई.ओ. श्रीमती डेजी रानी जांगड़े, बी.ई.ओ. नरेन्द्र जांगड़े व अन्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती की पूजन वंदन के साथ राज्य गीत के द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस विधानसभा लेवल के प्रोग्राम में शासकीय/अषासकीय महाविद्यालयों के सेवानिवृत्त प्राचार्य, प्राध्यापक, षिक्षक व छात्रावास अधीक्षकगण तथा स्कूल व आई.टी.आई. के षिक्षकों की उपस्थिति हजारों की संख्या में रही। इस गरिमामय समारोह में भारतीय खेल प्राधिकरण के एन.आई.एस. कोच अजय सूर्यवंषी को मंचस्थ अतिथियों द्वारा श्रीफल, शाल, स्मृति चिन्ह के साथ प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मंच संचालन की भूमिका में श्रीमती प्रियंका गोस्वामी और राजेष देवांगन प्रमुख रूप से सक्रियात्मक सहयोगी रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!