निषाद पार्टी ने गृह मंत्री और शिक्षा मंत्री का किया पुतला दहन 

बिलासपुर. 31 अगस्त को निषाद केवट समाज और निषाद पार्टी ने  जिलाधिकारी कलेक्टर, जिला शक्ति, छत्तीसगढ़ को  आवेदन दिया था। इस आवेदन में कहा गया था कि निषाद केवट समाज और निषाद पार्टी के खिलाफ छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री  ताम्रध्वज साहू और रविंद्र चौबे के द्वारा एक बयान जारी किया गया था, जिसमें निषाद केवट समाज और निषाद पार्टी को अस्तित्व  विहीन कँहा गया और तंज कसा है,  और इस बयान को एक हफ्ते के भीतर वापस नहीं लिया जाता है,  पुतला दहन किया जाएगा। इस संबंध में, जिलाधिकारी  को  आवेदन दिया गया था।
लेकिन इसके बावजूद, एक हफ्ता गुजर चुका है, लेकिन छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री  ताम्रध्वज साहू और  रविंद्र चौबे अभी तक अपने बयान को वापस नहीं लिए हैं, जिसके कारण निषाद केवट समाज और निषाद पार्टी बहुत आक्रोशित था। इसी कारण आज छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री  ताम्रध्वज साहू और  रविंद्र चौबे के खिलाफ शक्ति चौक के सामने  पुतला दहन किया गया।
इस पुतला दहन में प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत, , युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सूरज निषाद,प्रदेश अध्यक्ष द ग्रेट निषाद युवा वाहिनी इनल निषाद, जिला अध्यक्ष बिलासपुर राजकुमार निषाद ,जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा तिरुपति नाथ कैवर्त जिलाध्यक्ष शक्ति भुवन प्रकाश राही, प्रदेश  अध्यक्ष द ग्रेटनिषाद युवा वाहिनी इंनल निषाद,बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष गोविंद केवट , बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष माधव निषाद बिलासपुर विधानसभा , जिला उपाध्यक्ष पवन केवट, धनेश निषाद मस्तूरी,सरोज निषाद, हजारी प्रसाद कैवर्थ्य, बसंत कैवर्थ्य, भागीरथी पटेल, घनश्याम पटेल,और अन्य युवा साथी सहित हजारों की संख्या में निषाद पार्टी और निषाद समाज के लोग उपस्थित हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!