निषाद पार्टी ने मनाया वीरांगना बिलासा माता जयंती
बिलासपुर. नगर को बसाने वाली वीरांगना बिलासा माता की जयंती विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से निषाद पार्टी के सहयोग से मछुवारा समाज ने मनाया । जयंती में सहयोग प्रदान करने वाले निषाद पार्टी ने वीरांगना बिलासा माता की जयंती में सवल्पाहार की व्यवस्था रखा गया, निषाद पार्टी के मंच में मुख्य अतिथि के रूप में संजय सिंह राजपूत राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी वह राष्ट्रीय संयोजक छत्तीसगढ़ स्वराज सेना ने अच्छे कार्य और बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किया, और , समाज से लडकियों को पढ़ाने का आग्रह किया, संजय सिंह ने कँहा की अगर लड़की पढ़ती हैं तो दो परिवारों का विकास होता हैं, साथ ही आने वाली पीढ़ी का भी विकास होता हैं, साथ ही कहा की समाज को आगे बढ़ना हैं तो नशा से दूर होना होगा,इस कार्यक्रम में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष,सूरज निषाद विशिष्ट अतिथि कमल शर्मा प्रदेश सचिव निषाद पार्टी ,धनेश केवट प्रदेश सचिव निषाद पार्टी ,राजकुमारी निषाद संगठन अध्यक्ष निषाद पार्टी ,कुंज राम निषाद प्रदेश अध्यक्ष आईटी सेल बिलासपुर जिला अध्यक्ष माधो निषाद मुंगेली जिला अध्यक्ष भागीरथी निषाद , मुंगेली जिला महिला मोर्चा साधना निषाद , जिला महिला मोर्चा प्रतिमा निषाद ,मस्तूरी विधानसभा अध्यक्ष मनीराम निषाद आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।