निषाद पार्टी की समीक्षा बैठक मस्तूरी विधानसभा स्थित निषाद भवन में हुआ संपन्न
बिलासपुर. मस्तूरी विधानसभा में आगामी 2023 विधानसभा चुनाव हेतु निषाद पार्टी की बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि संजय सिंह राजपूत प्रदेश प्रभारी एंव राष्ट्रीय सचिव उपस्थित रहे, प्रभारी संजय सिंह ने दीप प्रव्जनल कर निषाद राज और भगवान राम की आरती की, इसके उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, छत्तीसगढ़ निषाद पार्टी प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने कहा कि आगामी चुनाव , गठबंधन के साथ पार्टी लड़ेगी, निषाद पार्टी के द्वारा 90 विधानसभा सीट में से अधिक से अधिक मछुआ समाज के लोगों को सीट दिया जाएगा और मछुआ समाज के हक अधिकार व आरक्षण दिलाने हेतु चर्चा हुआ, इसके उपरांत, संजय सिंह ने सभी सदस्यों और कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि अपने घरों में प्रभु श्री राम और महाराजा गुहाराज निषाद के मित्रता वाली गले लगे फ़ोटो को अपने घरों और चौक चौराहों पर लगाये, और सभी से भगवान राम के पैर धोते हुए फ़ोटो को अपने घरों से हटाए, क्योंकि ये मुगलों, अंग्रेजो और कम्युनिस्टों द्वारा साजिश के तहत बनाई गई फ़ोटो हैं जो मछुवा समाज को आधीनता सिखाता हैं, भगवान राम तो निषाद समाज और गरीबों को गले लगाते थे, और ऊंच नीच और जाति पाती के भावना को दूर करके राम राज्य लाये थे, अगर राम राज्य लाना हैं तो, भगवान राम और निषाद राज के मित्रता का फ़ोटो लगाए, वही पार्टी के विचार धारा से जुड़े लोगो को सदस्य बनाया गया, साथ ही सभी सक्रिय सदस्यों को उचित पदभार दिया गया जिसमें मस्तूरी विधानसभा संगठन अध्यक्ष रामधन कैवर्त एवं विधानसभा मस्तूरी मीडिया प्रभारी संजय और राजेश निषाद, कपूरचंद निषाद को मस्तूरी विधानसभा का उपाध्यक्ष, महासचिव लखन केवट,गोविंद केवट को सचिव नियुक्त किया गया । इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ निषाद पार्टी प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत, डॉ शांति कुमार कैवर्त प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश सचिव इंदल बिंद, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज निषाद, राजकुमार निषाद जिला अध्यक्ष त्रिपथी नाथ जांजगीर जिला उपाध्यक्ष ,धनेश कैवर्त मस्तूरी विधानसभा, समाज बिलोनी परीक्षेत्र के अध्यक्ष जयपाल कैवर्त , सचिव लखन कुमार कैवर्त , उपाध्यक्ष रामधन कैवर्त , अंकेक्षक नारायण केवट , सर्किल ओखर संतराम केवट, सह सचिव , आनंद कुमार कैवर्त , मिडिया प्रभारी अमन कुमार निषाद , मिडिया प्रभारी , संजय निषाद , हरिराम कैवर्त, विशंभर केवट , हीरालाल केवट , सरवन निषाद,और छत्तीसगढ़ निषाद पार्टी के कार्यकर्ता ,व अन्य समाज के वरिष्ठ बुद्धजीवी गण आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।