September 9, 2023
निष्ठा को मिला राधा का पुरस्कार
बिलासपुर. अयोध्या नगर महिला समिति ने जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया । राधा का प्रथम पुरस्कार निष्ठा निर्मलकर को प्रदान किया गया। कृष्ण राधा की भूमिका अश्मि ठाकुर और यामी ठाकुर ने निभाई। मटकी फोड़ में अमन यादव, जय रजक, अतहर पराते और मयंक विश्वकर्मा शामिल थे। रेखा श्रीवास्तव ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर मीनाक्षी दीक्षित, रीतू ठाकुर, खुशबू यादव, डोली ठाकुर, सरोज चंद्राकर, मंजूला निर्मलकर, जयश्री कर्ष, मनीषा यादव, सुषमा निर्मलकर, भारती निर्मलकर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भारती ठाकुर ने किया। इसके बाद मा शक्ति भवन में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अयोध्या नगर की महिलाएँ बड़ी संख्या में मौजूद थीं ।