मुंगेली जिले के कलेक्टर के पांच साल पूर्व आदेश पर अब तक नहीं हुई कार्यवाही, पूर्व cmho ऊपर अबतक नहीं हो पाया एफ आई आर दर्ज

मुंगेली.  मुंगेली जिले के तत्कालीन कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के कार्यकाल के समय फर्जी नियुक्ति मामले में स्वास्थ्य विभाग में पूर्व cmho डॉ जगदीश चंद्र मेश्राम व संतोष कुमार यादव के ऊपर एफ आई आर दर्ज करने के लिए आदेश जारी किया गया था, जिसमें आज तक इस मामले में कार्यवाही पूरी नहीं हो पाई है, बताते चले कि एक अभ्यार्थी को बिना आवेदन के स्वीपर पद पर पदस्थ किया गया था, जिसके फलस्वरूप मामले में शिकायत हुई शिकायत में जांच में यह सही पाया गया कि आवेदक ने बिना आवेदन के ही इसे नियुक्ति तत्कालीन cmho के द्वारा की गई है अतः दोनों के ऊपर एफ आई आर दर्ज करने के आदेश जारी किया गया था तत्पश्चात 17,6,2022 को स्वीपर को बर्खास्त किया गया था, लेकिन इस पूरे मामले में आज दिनांक तक एफ आई आर दर्ज नहीं कार्य किया गया है व वर्तमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का यह कहना है कि इस पूरे मामले में अबतक एफ आई आर दर्ज नहीं हो पाया है, व संपूर्ण दस्तावेज थाना सिटी कोतवाली को दिया जा चुका है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!