January 24, 2026
नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन बोले- बंगाल में SIR जल्दबाजी में किया जा रहा, लोकतांत्रिक भागीदारी को खतरा
कोलकाता. नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने पश्चिम बंगाल में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया “अनुचित जल्दबाजी” में की जा रही है, जिससे लोकतांत्रिक भागीदारी प्रभावित हो सकती है, खासकर ऐसे समय में जब राज्य में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं।
92 वर्षीय अमर्त्य सेन ने बोस्टन से पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा कि मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण तभी लोकतंत्र को मजबूत करता है, जब उसे पर्याप्त समय और सावधानी के साथ किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पश्चिम बंगाल में इस समय ये दोनों शर्तें पूरी नहीं हो रही हैं।


