September 28, 2024

धूम मचाने आया Nokia का 7 हजार से कम कीमत वाला धाकड़ Smartphone

नई दिल्ली. इस साल फरवरी में MWC (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस) 2022 टेक इवेंट के दौरान Nokia ने Nokia C21 और Nokia C21 Plus के साथ Nokia C2 2nd Edition का अनावरण किया. हालांकि, कंपनी ने उस समय Nokia C2 2nd Edition की कीमत और उपलब्धता की पुष्टि नहीं की थी. हैंडसेट अब यूरोप में खरीदने के लिए उपलब्ध है. 5.7-इंच स्क्रीन, 5MP कैमरा और 2,400mAh बैटरी वाले इस फोन की कीमत 7 हजार रुपये से कम है. आइए जानते हैं Nokia C2 2nd Edition की कीमत और धमाकेदार फीचर्स…

Nokia C2 2nd Edition Price

Nokia C2 2nd Edition की यूरोप में कीमत 79 यूरो (6,540 रुपये) है. हैंडसेट के अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में भी आने की उम्मीद है. यह ग्रे और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा.

Nokia C2 2nd Edition Specifications

Nokia C2 2nd Edition में 5.7 इंच का IPS पैनल है जो 960 x 480 पिक्सल का रिजॉल्यूशन प्रदान करता है. एंट्री-लेवल स्मार्टफोन मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 1.5GHz पर क्लॉक करता है.

Nokia C2 2nd Edition RAM And Storage

डिवाइस 1 जीबी/2 जीबी रैम और 32 जीबी नेटिव स्टोरेज के साथ आता है. अतिरिक्त स्टोरेज के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है. यह एंड्रॉइड 11 गो वर्जन पर चलता है और 2 साल के सुरक्षा पैच प्राप्त करने का वादा किया गया है. जबकि इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की कमी है, यह फेस अनलॉक के लिए सपोर्ट करता है.

Nokia C2 2nd Edition Camera And Battery

Nokia C2 2nd Edition के सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसके रियर कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी है. इसमें 2,400mAh की बैटरी रिमूवेबल बैटरी है, जो केवल 5W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Nokia C2 2nd Edition Other Features

कनेक्टिविटी के मोर्चे पर, Nokia C2 2nd Edition में डुअल सिम सपोर्ट, 4G LTE, 2.4GHz वाई-फाई, GPS, एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे विकल्प मिलते हैं. हैंडसेट भी सिंगल सिम वर्जन में आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post World Health Day : ये आदतें बिगाड़ रही हैं लाइफस्टाइल, घेर लेगा बीमारियों का चक्रव्यूह
Next post Samsung ला रहा धुआंधार 5G Smartphone, बड़ी स्क्रीन और धांसू कैमरा; जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
error: Content is protected !!