नॉन इंटरलॉकिंग चार ट्रेनें फिर हुई रद्द

बिलासपुर. मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के वर्धा–चीतोडा रेलवे स्टेशनों के बीच वर्धा यार्ड का आधुनिकरण, जोडने का कार्य एवं ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यो के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 11 अगस्त, 2022 से 16 अगस्त, 2022 तक किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को  गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है ।
रदद होने वाली गाडियां
01.दिनांक 15, 16 एवं 17 अगस्त, 2022 तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से छूटने वाली 11039 छत्रपति शिवाजी महाराज-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी ।
02.दिनांक 16, 17 एवं 18 अगस्त, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल रद्द रहेगी ।
03.दिनांक 15 एवं 16 अगस्त, 2022 को शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
04.दिनांक 15 एवं 16  अगस्त, 2022 को कुर्ला से छूटने वाली 18026 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!