November 23, 2021
नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव एवं कलमना के बीच तीसरी रेल लाइन को कोका स्टेशन से जोड़ने का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा इस फलस्वरूप कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित, एवं इस खण्ड में चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है ।
रद्द होने वाली गाडियाँ –
01- दिनांक 23, 24 एवं 25 नवम्बर, 2021 को दुर्ग से चलने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
02- दिनांक 23, 24 एवं 25 नवम्बर, 2021 को गोंदिया से चलने वाली 08743 गोंदिया-ईतवारी स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
03- दिनांक 23, 24 एवं 25 नवम्बर, 2021 को ईतवारी से चलने वाली 08744 ईतवारी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
04- दिनांक 23, 24 एवं 25 नवम्बर, 2021 को गोंदिया से चलने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
रद्द होने वाली गाडियाँ –
01- दिनांक 23, 24 एवं 25 नवम्बर, 2021 को दुर्ग से चलने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
02- दिनांक 23, 24 एवं 25 नवम्बर, 2021 को गोंदिया से चलने वाली 08743 गोंदिया-ईतवारी स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
03- दिनांक 23, 24 एवं 25 नवम्बर, 2021 को ईतवारी से चलने वाली 08744 ईतवारी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
04- दिनांक 23, 24 एवं 25 नवम्बर, 2021 को गोंदिया से चलने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।