July 11, 2025
असंभव कुछ भी नहीं का विमोचन 12 को
बिलासपुर. “असंभव कुछ भी नहीं” गुड्डू कुमार राणा(विशाखापटनम्) की कृति का विमोचन 12 जुलाई 2025 को दोपहर 1.30 बजे विमोचन होगा।बुक्स क्लिनिक एवं साहित्य ग्राम प्रकाशन के कुदुदंड स्थिति कार्यालय में यह समारोह होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार के कुलपति डॉ.विनय कुमार पाठक,अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार केशव शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत डिप्टी कमिश्नर अमृतलाल पाठक होंगे।कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदी परिषद छत्तीसगढ़ शैक्षिक प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ.संगीता बनाफर करेंगी।नगर के साहित्यकार उपस्थित रहेंगे।यह जानकारी श्रीमती ऋचा, हितेश सिंह बिसेन ने दी।