March 15, 2022
नाला निर्माण का काम शुरू करने ठेकेदार को नोटिस, सात दिन के भीतर काम शुरू करने के निर्देश
बिलासपुर. निराला नगर से ज्वाली नाला तक नाला निर्माण कार्य प्रारंभ कर कार्य को पूर्ण करने के लिए निगम प्रशासन की ओर से मेसर्स लैंडमार्क इंजीनियर फर्म को नोटिस जारी किया गया है। सात दिन के भीतर कार्य प्रारंभ नहीं करने पर निविदा नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। विदित है की वार्ड क्रमांक 28 के निराला नगर से कश्यप काॅलोनी होते हुए ज्वाली नाला तक आरसीसी नाला का निर्माण किया जाना है। जिसके लिए ठेका फर्म को 30 जुलाई 2018 को कार्य आदेश जारी किया गया था.निर्माण कार्य में सिर्फ खुदाई ही किया गया है इसके अलावा अन्य कार्य अधूरे है,जिसे पूरा करने के लिए ठेका कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। इस नाला के निर्माण हो जाने से बरसात के दिनों में पुराना बस स्टैंड,कश्यप काॅलोनी समेत क्षेत्रों में जल भराव होने से रोका जा सकेगा।