November 22, 2024

अब क्या केंद्र के बाद महाराष्ट्र सरकार कम करेगी पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए क्या बोले उद्धव ठाकरे

देश में डीजल और पेट्रोल के दामों (Petrol-Diesel Price) यानी ईंधन (Fuel) की कीमतों में कमी पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Tahackeray) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर निशाना साधा है. सीएम ठाकरे केंद्र के उस फैसले की आलोचना कर रहे थे. इस फैसले से उत्पाद शुल्क में कुछ राहत मिली है, जिससे कीमतों को कम करने में मदद मिलेगी.

ढोंग​ बंद करे केंद्र: उद्धव 

कहा कि केंद्र को यह ढोंग बंद करना चाहिए और पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि दो महीने पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 18.42 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी और शनिवार को इसमें 8 रुपये की कटौती करने की घोषणा की है. इसी तरह डीजल पर उत्पाद शुल्क में भी 18.24 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और अब इसे 6 रुपये घटा दिया गया है.

‘पहले बड़े पैमाने पर कीमतें बढ़ाएं और फिर उन्हें मामूली पैमाने पर घटाएं’

ठाकरे ने कहा, ‘पहले बड़े पैमाने पर कीमतें बढ़ाएं और फिर उन्हें मामूली पैमाने पर घटाएं, और फिर कीमतों में कमी का ढोंग करें. यह सही नहीं है.’ उन्होंने देश के नागरिकों से सरकारी आंकड़ों में न फंसने का भी आह्वान किया. ठाकरे ने यह भी कहा, ‘देश के लोगों को सही मायने में राहत तभी मिलेगी जब उत्पाद शुल्क में उतनी ही कटौती की जाए जितनी छह-सात साल पहले थी.’

आपको बताते चलें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा ईंधन की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के लिए जनता सबसे पहले है. मोदी ने ट्वीट किया, ‘हमारे लिए हमेशा लोग पहले होते हैं! आज के फैसले, विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में महत्वपूर्ण कमी से संबंधित, विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे, हमारे लोगों को राहत प्रदान करेंगे और ‘ईज ऑफ लिविंग’ को आगे बढ़ाएंगे.’  वहीं केंद्र पर तंज कसते हुए नसीहत देने वाले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे क्या खुद राज्य में ईंधन के दाम करने के लिए टैक्स कम करेंगे इस पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Shailesh Lodha एक एपिसोड का करते थे इतना चार्ज, लगेगा झटका!
Next post अगले 4 दिनों तक चिलचिलाती गर्मी से मिल सकती है राहत
error: Content is protected !!