अब वॉयस मैसेज से Chatting होंगी और चटपटी, भेजने से पहले करें इस जुगाड़ू ट्रिक का इस्तेमाल
नई दिल्ली. Whatsapp लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पॉपुलर App में से एक है. वॉट्सएप में कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनके बारे में बहुत कम यूजर्स को पता है. अधिकतर लोग वॉयस मैसेज का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे जुड़ी कई ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए. क्या आपको पता है कि वॉयस मैसेज भेजने से पहले उसको सुना भी जा सकता है. जी हां, इसी साल इस फीचर को पेश किया गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में….
वॉयस मैसेज सेंड करने से पहले सुन सकेंगे
कई लोगों की मांग थी कि वॉयस मैसेज भेजने से पहले उसको प्रिव्यू किया जा सके. इस साल वॉट्सएप ने लोगों की तमन्ना को पूरा कर दिया है. अब आप वॉयस मैसेज सेंड करने से पहले सुना जा सकता है. उसके बाद आप उसको डिलीट भी कर सकेंगे या सेंड भी कर सकते हैं.
कैसे सेंड करने से पहले सुन सकेंगे वॉयस मैसेज
– सबसे पहले आप अपना वॉट्सएप ओपन करें.
– उसके बाद जिसको आप वॉयस मैसेज भेजना चाहते हैं, उनका चैट बॉक्स ओपन करें.
– माइक को दबाएं रखें और वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड कर लें.
– पूरी बात रखने के बाद माइक बटन को दबाए रखते हुए प्ले बटन पर क्लिक करें.
– आप रिकॉर्ड किया पूरा मैसेज सुनकर डिलीट या सेंड कर सकेंगे.
Whatsapp पर वॉयस मैसेज की प्लेबैक स्पीड भी बढ़ाई जा सकती है. इस फीचर को भी रोलआउट किया गया है. जैसे ही आपके पास वॉयस मैसेज आता है, तो उसको आप ज्यादा स्पीड में भी सुन सकेंगे. इससे यूजर का वक्त बर्बाद नहीं होता और वो जल्दी मैसेज को सुन लेता है.