अब 10 नहीं बस 7 दिन का होगा होम आइसोलेशन, दोबारा टेस्‍ट की भी नहीं जरूरत

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से मौत का पहला मामला बुधवार को राजस्थान में सामने आया, जबकि जबकि कोविड-19 के नए मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कोविड-19 मरीजों को लेकर नई गाइडलाइन (Revised Guidelines for Mild or Asymptomatic Covid-19 Patients) जारी की है.

कोरोना मरीजों को 7 दिनों में आइसोलेशन से छुट्टी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि होम आइसोलेशन के तहत कोविड-19 रोगियों (Covid-19 Patients) को संक्रमित होने के कम से कम सात दिनों के बाद आइसोलेशन से छुट्टी दे दी जाएगी, अगर उन्हें लगातार तीन दिनों तक बुखार नहीं आता है.  लगातार 3 दिन तक बुखार ना रहने पर होम आइसोलेशन खत्म माना जाएगा और दोबारा टेस्ट की जरूरत नहीं होगी. इससे पहले लक्षण दिखने के 10 दिन बाद होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त होती थी.

डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा ना लेने की सलाह

मंत्रालय ने लोगों को डॉक्टरों के परामर्श के बिना स्वयं दवाइयां लेने, रक्त जांच, छाती का एक्स-रे या सीटी स्कैन आदि के लिए जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी. मंत्रालय ने पॉइंट आउट किया कि खुद से स्टेरॉयड नहीं लेना चाहिए और इसके अति प्रयोग या अनुचित उपयोग से अतिरिक्त जटिलताएं पैदा हो सकती हैं.

नुस्खे को साझा करने से बचा जाना चाहिए

संशोधित दिशानिर्देशों (Revised Guidelines) में कहा गया है कि प्रत्येक रोगी के उपचार की, उसकी विशिष्ट स्थिति के अनुसार व्यक्तिगत रूप से निगरानी की जानी चाहिए और इसीलिए नुस्खे को साझा करने से बचा जाना चाहिए. इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया के जरिए गैर-प्रामाणिक और बिना साक्ष्य आधारित इलाज वाली जानकारी रोगियों को नुकसान पहुंचा सकती है. गलत सूचना से घबराहट पैदा होती है और इससे वे टेस्ट कराए जाते हैं, जिसकी आवश्यकता नहीं होती है.

आइसोलेशन खत्म होने के बाद भी मास्क पहनना जरूरी

दिशानिर्देशों के अनुसार, संक्रमित होने के कम से कम कम सात दिन बाद होम आइसोलेशन के तहत मरीजों को आइसोलेशन से छुट्टी दे दी जाएगी,अगर उन्हें लगातार तीन दिनों तक बुखार नहीं आता हो. लेकिन वे मास्क पहनना जारी रखेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!