November 23, 2024

अब Mobile Users की होने वाली है मौज, Google ने उठाया ये बड़ा कदम


नई दिल्ली.अब मोबाइल यूजर्स को Google ने एक शानदार तोहफा दिया है. आने वाले दिनों में आपको ऐप स्टोर में मिलने वाले प्रोडक्ट्स सस्ते मिलेंगे. Google के नए फैसले से ऐप डेवलेपर्स भी जबर्दस्त फायदा होने वाला है. जानिए क्या है Google का नया फैसला…

Google ने बदला कमीशन रेट

Google अब ऐप डेवलेपर्स से कम कमीशन लेगा. इसका मतलब ये हुआ कि अब मोबाइल यूजर्स को भी इसका सीधा फायदा मिलने वाला है. गूगल ने मंगलवार को इस साल 1 जुलाई से भारत में प्ले स्टोर पर In-App खरीदारी पर विश्वभर के सभी डेवलपर्स (Developers) के लिए सेवा शुल्क को घटाकर 15 प्रतिशत करने की घोषणा की. गूगल ने कहा कि दस लाख डॉलर तक की वार्षिक वृद्धि के लिए डेवलपर्स के लिए In-App की खरीदारी पर 15 प्रतिशत की दर से शुल्क लगाया जाएगा और दस लाख डॉलर से अधिक आय पर 30 प्रतिशत तक कमीशन लिया जाएगा.

पहले की गई घोषणा के अनुसार, भारत में डेवलपर्स, जो डिजिटल सामान बेचते हैं, लेकिन अभी तक प्ले की बिलिंग प्रणाली के साथ एकीकृत नहीं है, उनके पास 31 मार्च, 2022 तक का समय है. एंड्रॉएड (Android) और गूगल प्ले (Google Play) के उपाध्यक्ष समीर सामत ने कहा, ‘भारत में हजारों डेवलपर्स, जो डिजिटल सामान बेचने के लिए पहले से ही प्ले का उपयोग कर रहे हैं, वे इस बदलाव का लाभ प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं.’

सामत ने कहा, ‘इस बदलाव के साथ, वैश्विक स्तर पर 99 प्रतिशत डेवलपर्स जो डिजिटल सामान बेचते हैं और प्ले के साथ सेवाएं देते हैं, उनकी फीस में 50 प्रतिशत की कमी होगी.’

गूगल ने कहा कि एक बार डेवलपर्स कंपनी द्वारा जुड़े किसी भी खाते को समझने में मदद करने के लिए कुछ बुनियादी जानकारी की पुष्टि करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि यह 15 प्रतिशत की दर को ठीक से लागू करता है. यह भी कहा गया है कि यह छूट स्वचालित रूप से प्रत्येक वर्ष नवीनीकृत होगी. गूगल प्ले (Google Play) के लिए सेवा शुल्क केवल उन डेवलपर्स पर लागू होता है, जो डिजिटल सामान और सेवाओं की इन-ऐप बिक्री की पेशकश करते हैं. वैश्विक स्तर पर 97 प्रतिशत से अधिक ऐप डिजिटल सामान नहीं बेचते हैं, और इसलिए कोई सेवा शुल्क नहीं दिया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post West Bengal : जेल में 40 साल बिताने के बाद Calcutta High Court के आदेश से रिहा हुआ नेपाली नागरिक
Next post Jack Ma की कंपनी Alibaba पर कार्रवाई, Chinese Android App Stores से UC Browser को हटाया गया
error: Content is protected !!