ओमिक्रॉन टेस्ट रिपोर्ट के लिए अब नहीं करना होगा 4 दिन इंतजार, घंटों में चलेगा पता

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने देश-दुनिया में चिंता की लहर ला दी है. बहुत तेजी से कोराना वायरस फैलाने वाले इस वेरिएंट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लेकिन इसे ना तो लक्षणों के जरिए आसानी से पहचाना जा पा रहा है और ना ही अब तक इसको तेजी से जांचने की कोई तकनीक डेवलप हो पाई थी. अब भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने असम के डिब्रूगढ़ में एक नई कोविड टेस्ट किट तैयार कर ली है, जो ओमिक्रॉन संक्रमण का बहुत तेजी से पता लगा लेती है.

2 घंटे में आ जाएगा रिजल्‍ट

ICMR द्वारा डेवलप की गई यह किट ओमिक्रॉन इंफेक्‍शन का पता केवल 2 घंटों में लगा लेती है. एएनआई के मुताबिक यह पहली ऐसी किट है जो रियल टाइम में ओमिक्रॉन की पहचान कर सकती है. जबकि अब तक जिन किट का उपयोग ओमिक्रॉन का पता लगाने में किया जा रहा था, उनसे रिपोर्ट आने में 3 से 4 दिन लग जाते हैं. इसमें पहले 36 घंटे ओमिक्रॉन का पता लगाने और फिर बाद का समय जीनोम सीक्‍वेंसिंग होने में बीत जाता था. लेकिन नई किट इस प्रक्रिया को आसान और बहुत तेज बना देगी.

एकदम सटीक हैं रिजल्‍ट 

कोलकाता की कंपनी जीसीसी बायोटेक पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप में इस किट को तैयार कर रही है. वैज्ञानिक डॉ. बिस्वज्योति बोर्काकोटी ने बताया कि इस किट से मिले नतीजे 100 फीसदी सही हैं और अब ये ओमिक्रॉन से निपटने में बहुत कारगर साबित होंगे. इससे पहले डॉ. बोर्काकोटी के नेतृत्‍व में ही वैज्ञानिकों की एक टीम ने कोरोना वायरस को आइसोलेट किया था, जो कि एक बड़ी कामयाबी थी.

गौरतलब है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के केसेज देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक देश के करीब आधा दर्जन राज्‍यों में ओमिक्रॉन के केस मिल चुके हैं. इसमें दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात शामिल हैं. अब तक देश में ओमिक्रॉन के 33 मामले मिल चुके हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!