December 5, 2025
वैश्विक बाज़ार में उतरेगा एनपीएसटी
टाटा म्यूचुअल फंड से मिली 300 करोड़ की पूंजी
मुंबई /अनिल बेदाग: डिजिटल पेमेंट्स और डिजिटल बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर समाधान प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (एनपीएसटी) ने टाटा म्यूचुअल फंड से प्रेफरेंशियल इश्यू के माध्यम से 300 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। इस आवंटन के तहत 14,46,500 पूर्णतः चुकता इक्विटी शेयर 2,074 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर जारी किए गए, जिन्हें एनएसई और बीएसई से सूचीबद्धता की मंजूरी मिल चुकी है। निवेश के बाद कंपनी में टाटा म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी बढ़कर 9.42% हो जाएगी।
एनपीएसटी पेमेंट्स, कलेक्शंस, एम्बेडेड फाइनेंस और डिजिटल बैंकिंग समाधान के माध्यम से बैंकों और फिनटेक कंपनियों का टेक्नोलॉजी पार्टनर है। 2021 के आईपीओ के बाद ग्राहक सूची को छह बैंकों से बढ़ाकर 20 से अधिक विनियमित संस्थानों तक विस्तारित किया गया है। जुटाई गई पूंजी का उपयोग उत्पाद नवाचार, तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और एआई आधारित क्षमताओं के निर्माण में किया जाएगा। साथ ही, कंपनी अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे वैश्विक बाजारों में तेजी से विस्तार की तैयारी कर रही है।
एनपीएसटी इनऑर्गैनिक ग्रोथ की दिशा में भी आगे बढ़ रही है और भुगतान, लेंडिंग तथा अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को सशक्त बनाने के लिए संभावित अधिग्रहणों पर विचार कर रही है। कंपनी का लक्ष्य एआई-प्रथम भुगतान टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में खुद को स्थापित करना है।


