NSUI कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के मांग पर एयू ने बढ़ाई तारीख
बिलासपुर. एन.एस.यू.आई. (NSUI) कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में स्तानक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर में प्रवेश तिथि बढ़ाने के लिए प्रभारी कुलसचिव एच. एस. होता को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से उन्हें यह अवगत कराया गया कि अभी भी ऐसे बहुत से महाविद्यालयों में सीट उपलब्ध है,परंतु केवल तिथि समाप्त हो जाने के कारण सैकड़ों छात्र-छात्राएं प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं साथ ही यह भी जानकारी दी गयी कि विश्वविद्यालय के द्वारा अधिसूचना जारी किया गया कि 6 जनवरी को स्वध्यायी विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए पोर्टल पुनः खोला जायगा परंतु आज तक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई।
NSUI कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने विश्वविद्यालय को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रवेश प्रक्रिया के कारण या तिथि नही बढ़ाये जाने से यदि किसी भी विद्यार्थी का भविष्य खराब होता है तो इसकी पूरी जवाबदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी साथ ही रंजीत सिंह ने कहा कि यदि तिथि पुनः नही बढ़ायी जाती तो NSUI आगे उग्र आंदोलन करेगी। जिस पर प्रभारी कुलसचिव एच.एस.होता ने कुलपति आई.ए.एस. संजय अलंग से जानकारी साझा करते हुए जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के मांगों को पूरा करते हुए तत्काल प्रभाव से आदेश जारी कर स्नातक प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने की तिथि को बढ़ाया साथ ही प्राइवेट छात्रों के लिए पोर्टल पुनः खोला गया। ज्ञापन सौंपने में आज मुख्य रूप से NSUI कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह NSUI जिला उपाध्यक्ष लोकेश नायक, नवीन कुमार,ईशान उपाध्याय आदि छात्र उपस्थित थे।