November 28, 2019
NSUI ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह को मिला राज्यपाल के हाथों डिग्री

बिलासपुर. राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके जी के हाथों डिग्री प्राप्त करने बाले देश के पहले छात्र बने रंजीत सिंह। ज्ञात हो की भारत सरकार द्वारा प्रत्येक विश्वविद्यालय को NAD द्वारा online डिग्री प्राप्त करवाने का प्रावधान लागु किया गया। जहाँ अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय में इसका शुभारंभ किया गया। 7 राज्यों के कुलपति यूजीसी, एमएचआरडी, एआईयू, एआईसीटीई, निमायक आयोग के अधिकारियों के सामने डिग्री दी गई।वहीं अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्टार ने रंजीत सिंह को शुभकामनायें दी।