November 23, 2024

NSUI जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने सदस्यता अभियान के लिए मेंबरशिप लॉच किया

बिलासपुर. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह द्वारा एनएसयूआई के सदस्यता अभियान का बिलासपुर जिले में शुरुवात करते हुए एनएसयूआई का मेम्बरशिप लॉन्च किया गया।जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि विगत 2 वर्षों से कोरोनाकाल के कारण एनएसयूआई के साथियों और छात्र छात्राओं के बीच दूरियां आ गयी थी उन फासलों को दूर करने एवं छात्र छात्राओं और एनएसयूआई के बीच पूर्व की भांति समरसता बनाने के लिए हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ,एनएसयूआई के ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष  नीरज पाण्डेय और बिलासपुर जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष  अमित शर्मा द्वारा राजधानी रायपुर में एनएसयूआई सदस्यता अभियान की शरुवात करते हुए मेम्बरशिप लॉन्च किया गया है।इसी कड़ी में आज बिलासपुर जिले में मेम्बरशिप लॉन्च किया गया है। एनएसयूआई सदस्यता का मुख्य उद्देश्य यह है कि एनएसयूआई पुनः अधिक से अधिक छात्र छात्राओं के बीच जाकर उनकी समस्या को टटोलेंगे और छात्रहित के मुद्दों पर उनके हक की लड़ाई लड़ेंगे।
रंजीत सिंह ने सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि एनएसयूआई में स्कूली छात्र छात्राओं को जो ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत हों उन्हें सदस्य बनाया जाएगा तथा विभिन्न कालेजों में जो किसी भी विभाग में पढ़ाई कर रहे हों उनकी सदस्यता करानी है, एनएसयूआई का सदस्य बनाने हेतु उनको कुछ दस्तावेज देने होंगे जैसे कॉलेज अथवा स्कूल का आईडी या फीस रसीद की छायाप्रति और वोटर आईडी कार्ड अथवा आधार कार्ड की छायाप्रति साथ कि एक पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी,रंजीत सिंह ने यह भी बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में कुल 3 लाख  एवं बिलासपुर जिले में 40 हजार एनएसयूआई के सदस्य बनाने का लक्ष्य है इसीलिए यह भी निर्णय लिया गया है कि जो भी छात्र-छात्रा या एनएसयूआई का साथी अथवा छात्र नेता जिस भी महाविद्यालय अथवा स्कूल में अपनी सक्रियता दर्ज कराते हुए सबसे अधिकतम सदस्य बनाता है उसे उस विश्वविद्यालय/महाविद्यालय अथवा विद्यालय का अध्यक्ष घोषित किया जावेगा।
आज एनएसयूआई के मेम्बरशिप लॉन्च में प्रेस क्लब बिलासपुर में एनएसयूआई बिलासपुर जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह,प्रदेश महासचिव विकास सिंह ठाकुर,प्रदेश महासचिव सोहेल खान,प्रदेश सचिव मयंक सिंह गौतम,प्रदेश सचिव लोकेश नायक,राष्ट्रीय समन्वयक सोसल मीडिया सिद्धार्थ तिवारी,पुष्पराज साहू,सुबोध नायक,विपिन साहू,डेकेश चन्द्रा,हर्षित राई,दीपक जायसवाल आदि एनएसयूआई के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मन कुरैशी व मुस्कान साहू अभिनीत छतीसगढ़ी फ़िल्म “साथी रे ” 1 दिसम्बर से सिनेमाघरो में
Next post नॉन इंटरलॉकिंग दो ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
error: Content is protected !!