September 28, 2024

छात्रों के घर-घर पहुंचा रही एनएसयूआई एग्जाम कीट

बिलासपुर. एनएसयूआई द्वारा अटल बिहारी विश्वविद्यालय में 1 जून से शुरू हो रही परीक्षा के मद्देनजर प्रदेश सचिव अर्पित केशरवानी व सोहराब खान के मार्गदर्शन में जिला महासचिव आकाश श्रीवास्तव व खुशहाल कश्यप ने 187 छात्रों को घर-घर परीक्षा कीट के पहुँचायी गयी। इन्होंने बताया की विश्वविद्यालय में 1 जून से अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा आयोजित होने जा रही है, जो की पूरी ऑनलाइन परीक्षा होगी।  बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से परीक्षा शुल्क लेने के बावजूद उन्हें उत्तर पुस्तिका तक उपलब्ध नहीं करा रही है, इस संकटकाल में छात्रों को घर से बाहर ना निकलना पड़े।इस परीक्षा किट वितरण के दौरान शान सिंह व अखिल अली ने सहयोग करते हुए एनएसयूआई ने जरूरतमंद छात्रों का ध्यान रख घर में ही परीक्षा कीट पहुंचा रही है, इस कीट में उत्तर पुस्तिका,पेन, मास्क,सेनेटाइजर व इम्युनिटी बूस्ट ORS शामिल है।

छात्रों ने एनएसयूआई का जताया आभार
बीकॉम फाइनल ईयर के छात्र आँचल देवांगन ने बताया कि एनएसयूआई द्वारा इस कोरोनाकॉल में सभी छात्रों को परीक्षा कीट पहुंचा रही है जो कि बेहद ही सराहनीय कार्य है। इस समय छात्र बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं, फिर भी इस संकट के समय में एनएसयूआई छात्रों के साथ खड़ी है।  इस कार्य के लिए एनएसयूआई का बहुत-बहुत आभार।

संक्रमणकाल में भी कर रही, एनएसयूआई सहयोग
NSUI के प्रदेश सचिव ने कहा कि एनएसयूआई द्वारा छात्र हित का ध्यान रख लगातार इस संक्रमण काल में छात्रों सहित जरूरतमंदों की सहायता करते आ रही है। जिसमें सूखा राशन हो या अन्य सामग्री या फिर छात्रहित की बात एनएसयूआई लगातार हर संभव प्रयास कर सहयोग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चार नक्सली सदस्यों को गिरफ्तार करने में नारायणपुर पुलिस को मिली सफलता
Next post हाथ करघा संघ के पूर्व अध्यक्ष कमल देवांगन ने पूर्व आईएएस नवल सिंह मंडावी के निधन पर शोक व्यक्त किया
error: Content is protected !!