July 21, 2022
एनएसयूआई ने दिल्ली में मुख्य चौक पर चक्काजाम करके जताया अपना विरोध
दिल्ली/रायपुर. सोनिया गाँधी को भाजपा की केंद्र सरकार की सरकारी तोते की तरह कार्य करने वाले ईडी ने अपने दफ्तर बुलाकर पूछताछ की जिसके विरोध में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन एवं राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय के नेतृत्व में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के बाहर मुख्य चौक में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के साथीयों ने चक्का जाम कर अपना विरोध दर्ज किया ।साथ ही सैकड़ो की संख्या में मोदी सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करके गिरफ्तारी दी,विरोध प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के सैकड़ों छात्रनेता मौजूद रहे तथा बिलासपुर जिले से रंजीत सिंह ने भी अपनी गिरफ्तारी दी।
प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को यदि इसी तरह अकारण हमारे कांग्रेस के नेताओं को परेशान किया जाएगा तो आगे एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगी।बिलासपुर एनएसयूआई के पूर्व कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि श्रीमती सोनिया गांधी जी को डराने की कोशिश करना, जिन्होंने निर्भयता से भारत और कांग्रेस का नेतृत्व किया है और जो देशभक्तों और शहीदों के परिवार से हैं, यह हास्यास्पद है। भाजपा यह भूल रही है कि देश और संविधान की रक्षा के लिए गांधी न कभी डरे थे न डरेंगे,साथ ही रंजीत सिंह ने कहा कि हमारी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी के खिलाफ ED का दुरुपयोग नहीं सहेंगे, इस प्रकार भाजपा के कायरता पूर्ण व्यवहार के लिए हम सदैव सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे चाहे ये मोदी-शाह कितने भी जुल्म कर लें।हम झुकेंगे नहीं।आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष नीरज पाण्डेय,बिलासपुर एनएसयूआई कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह,रायपुर जिलाध्यक्ष शांतनु झा,आदित्य बिसेन,शुभम पेन्द्रों,आशीष यादव,हनी बग्गा,चमन साहू,हरप्रीत कौर,अमन भट्टी,ज्योति राव,स्पनिल सिन्हा आदि एनएसयूआई के साथी शामिल हुए।