August 6, 2022
अप्रेंटिस छात्रों के समर्थन में एनएसयूआई ने किया एसई सीएल का घेराव
बिलासपुर. एसईसीएल का घेराव किया गया। ज्ञात हो कि पिछले अड़तीस दिनों से चल रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल में आज विशाल धरना प्रदर्शन किया गया ।अप्रेंटिस के छात्रों की पूर्व में रोजगार की मांग एवम कराए जनरल मजदुर की तरह कार्य लिया गया। एसईसीएल से जिसके फल स्वरूप विशाल धरना प्रदर्शन में जो भी नियम विरुद्ध कार्य लिया गया है उस पर जांच की कार्यवाही होगी। एक महीने के अंदर कार्यवाही की जायेगी और रोजगार के विषय में जिन लोगो की आउट सोर्सिंग करना है । उनसे लिस्ट एसईसीएल प्रबंधन नौकरी दी जाएगी। लेकिन हमारा महत्वपूर्ण मांग नियमितिकरण है ।आगामी समय में एनएसयूआई और अप्रेंटिस के छात्र दिल्ली की योजना तैयार की गई है । जिसमे मुख्य रूप से विवेक साहू अप्रेंटिस के छात्र नेता ऋषि पटेल व एनएसयूआई और सैकड़ो छात्र उपस्थित थे।