January 24, 2023
छात्रों का वार्षिकोत्सव कराने की मांग लेकर एनएसयूआई ने सीएमडी कॉलेज का किया घेराव
बिलासपुर. एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अर्पित केशरवानी व पूर्व छात्रसंघ सहसचिव के निर्देशानुसार पर पूर्व जिला सचिव देवाशीष सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आज CMD कॉलेज में छात्रों का वार्षिकोत्सव कराने की मांग को लेकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ घेराव किया गया.इन्होंने बताया कि सीएमडी कॉलेज प्रबंधन छात्रों के लिए वार्षिक उत्सव का आयोजन नहीं कर रहा है .अब सब कुछ सामान्य हो जाने की के बाबजूद अब तक कॉलेज प्रबंधन आयोजन को लेकर कोई भी रूपरेखा तैयार नहीं की है. ना ही इस बार कराने की कोई योजना बनाई है .मगर छात्रों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए हर छात्रों से शुल्क ज़रूर लिया गया है .मगर उस शुल्क का छात्रों के हित पर कोई भी प्रयोग नहीं किया जा रहा. देवाशीष ने बताया की जब से प्रिंसिपल संजय सिंह ने यहाँ प्रभार लिया है तभी से कॉलेज का स्तर गिरते ही जा रहा है,पहले कॉलेज में प्रवेश लेने छात्रों की लंबी लाइन होती थी मगर जब से संजय सिंह जी यहाँ प्रिंसिपल बने हैं छात्रों को यहाँ आना ही मुश्किल हो गया है . इसका ही असर है की अब कॉलेज में सीट नहीं भर रही. इन्होने कहा की सांस्कृतिक आयोजनों से छात्रों के हुनर को मंच मिलता है ,साल भर छात्र पढ़ाई में व्यस्त रहते हैं मगर साल में यह आयोजन से उन्हें आगे बढ़ने में उत्साह होता है . मगर प्रबंधन मनमानी कर इस कार्यक्रम को नहीं आयोजित कर रहा अगर कॉलेज प्रबंधन जल्द ही इस वार्षिकोत्सव का आयोजन नहीं किया तो एनएसयूआई द्वारा कॉलेज प्रबंधन के ख़िलाफ़ उग्र आंदोलन किया जाएगा और उच्च शिक्षा मंत्री को अवगत कर प्रिंसिपल को हटाने की माँग करेंगे इस घेराव में छात्रनेता गौरव सिंह परिहार,पिंटू सूर्यवंशी,लक्की सिन्हा,अब्दुल अली,रिहान रात्रे,मोशीन अली,हर्ष,रिहान अली,भावेश मोटवानी,उदय ठाकुर आदि उपस्थित थे।