कोई भी छात्र हुआ कोरोना संक्रमित तो सारी जवाबदारी होगी विश्वविद्यालय की : रंजीत सिंह

बिलासपुर. NSUI कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम कुलसचिव को ज्ञापन दिया गया l ज्ञापन के मध्यम से उनसे विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों में आफलइन कक्षाओं/परीक्षाओं को बंद कर ऑनलाइन पद्धति से प्रारंभ करने हेतु चर्चा किया गया। रंजीत सिंह ने बताया की चुकी पूरे देश एवं हमारे प्रदेश मे कोरोना की तीसरी लहर भयावह रूप ले रही है। जिससे युवा पीढ़ी मुख्यतः प्रभावित हो रही हैं। जिले के सी एम डी,डी पी,राघवेंद्र राव साइंस, जे पी वर्मा,बिलासा जैसे महाविद्यालयों में बहुत से विद्यार्थी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं बावजुद इसके सभी महाविद्यालयों में आन्तरिक परीक्षा छात्र- छात्राओं को कॉलेजों में बुलाकर लिया जा रहा है। यदि तत्काल प्रभाव से महाविद्यालयों में आफलाइन कक्षाएं/परीक्षाएं बंद कर आनलाइन प्रक्रिया से शुरू नही की जाती और यदि कोइ एक भी विधार्थी कोरोना से संक्रमित होता है तो इसकी पूरी जवाबदारी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रशासन की होगी। जिस पर कुलसचिव द्वारा आश्वाशन दिया गया की जल्दी ही इसमें निर्णय लिया जायेगा,तभी रंजीत सिंह ने कहा कि अगर इसमें जल्द से जल्द छात्रहित मे निर्णय नही लिया जाता तो NSUI द्वारा विश्विद्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जायेगा।
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से एनएसयूआई कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष लोकेश नायक,जिला महासचिव रंजेश सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पराज साहू,अंकित सोनी,मितेश चंद्राकर,देवाशीष सिंह,शुभम गुप्ता,कुलदीप सोनी,सुमित शुक्ला,मयंक कौशिक,विपिन साहू,अमन राठौर,वैभव शर्मा,नवीन कुमार,आयुष चन्द्रा,प्रवीण साहू,डेकेश चन्द्रा आदि एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!