May 8, 2021
मोदी टीका दो स्लोगन के साथ एनएसयूआई ने घरों के बाहर किया प्रदर्शन
बिलासपुर. कोविड 19 टीकाकरण जारी है। इस बीच राज्य में टीके को लेकर किल्लत आ रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा केंद्र सरकार से गुहार लगाने के बाद भी सप्लाई संभव नहीं हुई है। इसके खिलाफ अब भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को कार्यकर्ताओं ने अपने घर में ‘मोदी टीका दो’ स्लोगन के साथ पोस्टर लेकर सत्याग्रह किया और इंटरनेट मीडिया के जरिए भी नाराजगी जाहिर की।मोदी टीका दो के नारे के साथ दो हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। एन,एस,यू,आई नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के सामने पोस्टर लेकर सत्याग्रह पर बैठे थे।इस दौरान युवा कांग्रेस कार्य. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने का एक ही तरीका है टीका करण । NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष आदिल खैरानी ने कहा कि प्रदेश में अब टीके की कमी हो रही है। व एन,एस,यू,आई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने राज्य से भेद-भाव क्यूँ – ऑर्डर दिया 50 लाख का प्राप्त हुई सिर्फ सिर्फ 1 लाख 30 हज़ार 40 टीके, ये मोदी के दोहरे चरित्र को दरसात हैं, वही एन,एस,यू,आई के सिद्धार्थ तिवारी द्वारा यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने बिना किसी तैयारी के टीकाकरण अभियान शुरू किया। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जब 50 लाख टीके का आर्डर दिया गया था फिर भी कंपनी टीका उपलब्ध नहीं करा रही है।