एनएसयूआई ने कोरोना में असहाय हुए छात्रों की मदद कर की मिसाल पेश, अब तक 32 से अधिक छात्रों की फीस भर चुकी है टीम

बिलासपुर. कोरोना की शुरुआत के बाद से ही देश में एक ऐसा दौर आया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए दो वक्त की रोटी की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो गई ऐसे में छात्र अपने उज्जवल भविष्य को लेकर भी संशय में आ गए थे,जिसका सबसे ज्यादा असर विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पड़ा,लेकिन जिस तरह छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के एनएसयूआई कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने मिसाल पेश की है वह अन्य छात्र राजनीतिक दलों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता हैं.. बता दे कि कोरोनाकाल में जिन छात्रों के माता पिता गुजर गए या फिर जिनके रोजगार छिन गए ऐसे विद्यार्थियों ने एनएसयूआई कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह से संपर्क साधा और अपनी परेशानी बताई तब एनएसयूआई की टीम ने उनकी पढ़ाई का बीड़ा उठाया.. जिले में ऐसे 32 से अधिक छात्र हैं जिनके इस वर्ष के पूरे फिस की व्यवस्था एनएसयूआई के कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह द्वारा किया गया है.. एनएसयूआई के कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि.. उनकी टीम द्वारा एक अभियान चलाया गया था और ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने एनएसयूआई की टीम से संपर्क किया था जो अपने माता-पिता या अभिभावक को कोरोनाकाल में खो चुके थे या फिर उनके रोजी रोजगार पूरी तरह बंद हो चुकी थी.. जिसके कारण से छात्रों में अपने भविष्य को लेकर चिंता थी ऐसे 32 से अधिक से विद्यार्थियों से संपर्क करने के बाद रंजीत सिंह ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि उनके भविष्य के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं किया जाएगा इतना ही नहीं उनकी फीस का पूरी जिम्मेदारी उठाते हुए उनके इस शैक्षणिक सत्र 2021-22 को खराब होने से भी एनएसयूआई ने बचाया था.. छात्र राजनीति के शुरुआत में छात्रों द्वारा सिर्फ गलत चीजों की आवाज उठाने को ही छात्र राजनीति समझ लेना उचित नहीं है बल्कि ऐसे समय में जब छात्र मुसीबत में हो या उसकी माली स्थिति ठीक ना हो तो भी उसकी मदद करना एक पुण्य का काम है. एनएसयूआई कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह द्वारा पूर्व में भी कई वर्षों से छात्रहित में सदैव आवाज उठाया जाता रहा है वे पहले भी असहाय छात्र जो अपनी पढ़ाई की फीस नही भर पाते थे उनके लिए उसकी उचित व्यवस्था कराते आ रहे हैं,बता दें कि रंजीत सिंह कोरोनाकाल में सतत गरीबों को खाना एवं राशन वितरित कर उनकी मदद करते आये हैं एवं हाल ही में कोरोना के तीसरी लहर से बचाव के लिए हजारों छात्र छात्राओं को N-95 मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किया है,राज्य की सत्ता में काबिज पार्टी की स्टूडेंट विंग द्वारा इस तरह का कार्य एक उदाहरण पेश करता है और छात्रों के भविष्य में ध्यान में रखते हुए इस तरह के निर्णय अगर कोई भी राज्य की सरकार ले तो लाखों छात्रों का भविष्य संवर सकता है. कोरोनाकाल मे छात्र छात्राओं की इस विशेष सहयोग के लिए NSUI कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने मुख्य रूप से युवा कांग्रेस कार्य.प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री जी,एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा जी,वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडेय जी,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री जी,युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष निखिल सोनी जी,एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष लोकेश नायक,जिला महासचिव रंजेश सिंह,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ऐजाज हैदर सहित उन तमाम साथियों का आभार प्रकट किया जिन्होंने इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!