August 12, 2023
वेबसाइट मे गड़बड़ी सुधारने एवं रिजल्ट जारी करने एन.एस.यु.आई ने सौंपा कुलसचिव को ज्ञापन
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की पी जी की परीक्षा को तीन सप्ताह से ज्यादा हो गया है और पीजी के पूरे रिजल्ट जारी नही किए गए हैं, ले देकर कुछ रिजल्ट वेबसाइट नोटीफिकेशन मे रिजल्ट मे जारी कर दिया गया है, दिख रहा है, पर नाम या रोल नम्बर डालने पर रिजल्ट शो ही नही हो रहा है कुलसचिव अटल युनिवर्सिटी को एन.एस.यु.आई के सवितेश गढ़ेवाल ने वेबसाइट मे हो रही गड़बड़ी से अवगत कराया और सभी महाविद्यालों की पी जी अंतिम सेमेस्टर के सभी डिपार्टमेंट के परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द जारी करने ज्ञापन सौंपा, ताकि यदि किसी छात्र का ऐटीकेटी लगता है, तो छात्र इसी सत्र मे स्पेशल ऐटीकेटी प्रावधान का लाभ लेकर अपना एक वर्ष व्यर्थ होने से बचा सके।
छात्रहित मे तुरंत निर्णय न लेने पर एन.एस.यु.आई उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी,जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।कुलसचिव ने छात्र हित मे तुरंत निर्णय लेने की बात कही है।
ज्ञापन सौपने मे मुख्य रूप से एन एस यु आई के सवितेश गढ़ेवाल, डिगेश्वर पटेल ,विनोद पटेल, किशोर पटेल, सुजीत , अंशुल ,चंद्रप्रताप, राहुल एवं छात्र शामिल थे।