फीस वृद्धि को लेकर एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह के नेतृृत्व में NSUI ने एस एस पब्लिक स्कूल में सौपा ज्ञापन 

बिलासपुर. आज  एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने खमतराई स्थित एस एस पब्लिक स्कूल प्रशासन को निम्न बिंदुओ पर ज्ञापन सौपा।
रंजेश सिंह ने बताया कि 1 मनमाने तरीके से प्रशासन के नियम विरुद्ध फीस की वृद्धि .2.पुस्तक और नोट बुक विद्यालय से ही खरीदने पालक और बच्चो को बाध्य करना. 3.नियम विरुद्ध पालकों और बच्चो  को फीस के लिए दबाव बनाना और लेट फीस के नाम पर प्रत्येक दिन का 10 रुपए चार्ज किया जा रहा.4.टर्म फीस के नाम पर 3500 रुपए 1st 3rd स्टेंडर के बच्चो के लिए जो की बहुत ज्यादा है।इन सभी मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपने हम एनएसयूआई के साथी खमतराई स्थित एस एस पब्लिक स्कूल पहुंचे तो वहां कोई भी जिम्मेदार पद पर आसीन व्यक्ति उपस्थित नही था प्रिंसिपल भी गायब डीन भी गायब बात करने पर पता चला कि वाइस प्रिंसिपल की न्युक्ति ही नही की गई है
बिना किसी जिम्मेदार पद अधिकारी के सिर्फ फाइनेंस डिपार्टमेंट के भरोसे विद्यालय संचालित कर रहे है और प्रशासन के नियमो को दरकिनार कर मनमाने तरीके से फीस की वसूली की जा रही है। जबकि प्रशासन का सख्त निर्देश है कि शिक्षा अधिनियम 2020 के तहत 8%से ज्यादा की फीस वृद्धि पर फीस विनियम के सदस्यों से अनुमति लेना आवश्यक है ।जिसका विद्यालय के पास न ही कोई जवाब है और ना ही किसी प्रकार की अनुमति .
हमने मांग किया है की जो भी नियम विरुद्ध फीस और दवाब विद्यालय द्वारा बनाया जा रहा है। उसे त्वरत  ही बंद क्या जाए अन्यथा छात्रहित और पालकों के हित में अगर निर्णय नहीं आता है तो एनएसयूआई चरण बद्ध तरीके से नियमानुसार एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी।
ज्ञापन सौंपते हुऐ रंजेश सिंह प्रदेश सचिव एनएसयूआई,पुष्पराज साहू,विक्की बनर्जी,पंकज सोनवानी,गौरव ठाकुर, विशाल,अनुराग साहू,सोना राजपूत के साथ ही  बहुत से छात्र एवम पालक उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!