छात्रा नेहा टंडन के आत्महत्या मामले में एनएसयूआई ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. शासकीय जेपी वर्मा महाविद्यालय के बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा टंडन के आत्महत्या के मामले में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि जेपी वर्मा कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा प्रथम पाली में थी। 4 अप्रैल को छात्रा नेहा टंडन परीक्षा में शामिल हुई। परीक्षा खत्म होने के बाद जब छात्रा घर जा चुकी थी तब शाम को केंद्राध्यक्ष डॉक्टर महेश पांडे ने छात्रा के माता-पिता और रिश्तेदार को फोन कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और एक जगह हस्ताक्षर छूट जाने के कारण घर से वापस बुलाया गया। फिर छात्रा के आने पर उसका नकल प्रकरण बनाया गया। उसे डाट फटकार भी लगाया गया,छात्रा को अपमानित कर उससे माफीनामा भी लिखवाया गया इस शर्मिन्दगी से छात्रा ने आत्महत्या की। रंजीत सिंह ने प्रभारी कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे से कहा कि यदि छात्रा का नकल प्रकरण बना था तो हस्ताक्षर छूट जाने पर उसे वापस घर से क्यों बुलाया गया? विश्वविद्यालय या महाविद्यालय का ऐसा कौन सा नियम से जिसके तहत अधिकारी की गलती के कारण विद्यार्थी को वापस परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम में बुलाया जाए और उससे माफीनामा लिखवाया जाए तथा केंद्राध्यक्ष समेत सभी अधिकारियों द्वारा फटकार लगाया जाए,इस मामले में नियम क्या कहता है, इसकी जांच हो,दोषियों पर कार्यवाई हो। आत्महत्या के लिए छात्रा को उकसाने के लिए केंद्राध्यक्ष पर उस धारा के तहत एफआईआर हो।जिस प्राध्यापक और प्राचार्य की गलती है, उनके सेवा पुस्तिका में इसे दर्ज किए जाने की अनुशंसा की जाए।
इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से उच्च स्तरीय जाँच कमेटी बनाकर उनका जवाब प्रस्तुत कर आवश्यक कार्रवाई की जाए अन्यथा की स्तिथि में एनएसयूआई अटल विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में तब तक तालाबंदी करेगी जब तक विश्वविद्यालय उक्त विषय पर कड़ी कार्रवाई नही करती। इस पर प्रभारी कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे ने इस विषय पर तीन दिन के भीतर जाँच कर रिपोर्ट देने की बात कही। ज्ञापन सौंपने में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के साथ मुख्य रूप से प्रदेश सचिव लोकेश नायक,जिला महासचिव सुबोध नायक,पूर्व जिला महासचिव चंद्रप्रकाश साहू,ऋषि पटेल,शुभम गुप्ता, अवनीश पांडेय, गौरव नामदेव,श्रीवांश अवस्थी,राज नायक,अनिल चन्द्रा आदि एनएसयूआई के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।