एनएसयूआई ने किया पंडित सुंदर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय के कुलसचिव का घेराव
बिलासपुर. दिनांक 05/12/2024 गुरुवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के निर्देशन में प्रदेश सचिव लोकेश नायक के नेतृत्व में पंडित सुंदर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय के कुलसचिव भुवन राज सिंह का घेराव किया गया।
प्रदेश सचिव लोकेश नायक ने बताया कि हाल ही में विगत माह में विश्वविद्यालय द्वारा स्टेशनरी और सफाई सामग्री के क्रय हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी,जिसके नियमों में परिवर्तन करने की बात को लेकर घेराव किया गया।
एनएसयूआई ने मुख्य रूप से निम्न कारणों का हवाला देते हुए घेराव किया जिसमे सर्वप्रथम निविदा के तिथि को बिना कोई कारण बताए आगे बढ़ाये जाने,बिना शुल्क निर्धारित किए खुली निविदा करने,निविदा जमा करने का समय प्रातः 11:00 बजे रखने तथा किसी भी सामग्री का संख्या दर्शाए बिना निविदा जारी करने साथ ही न्यूनतम राशि होने के बावजूद कार्यादेश नहीं दिए जाने साथ ही बिना संख्या बताये आंकड़ों को छिपाकर अपने चहेतों को फायदा दिलाने हेतु कार्यदेश में दिए गए सामग्री से अधिक करने का नियम विश्वविद्यालय द्वारा बनाया गया है इस प्रकार से नियमों को विश्वविद्यालय द्वारा केवल अपने चहेतों को निविदा कार्यादेश देने के पक्ष में होने के कारण बनाया गया है।
प्रदेश सचिव लोकेश नायक ने उपरोक्त बिंदुओं में दर्ज किए गए कमियों को दूर कर पुनः निविदा आमंत्रित किया जाए अन्यथा निविदा को रद्द किए जाने की बात कही साथ ही उक्त बिंदुओं में लिए गए निर्णय की जानकारी एक सप्ताह के भीतर लिखित में दिए जाने की बात एनएसयूआई ने रखी। जिस पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव भुवन राज सिंह ने ज्ञापन को स्वीकार कर नियमानुसार कार्रवाई कर एक समिति गठित कर मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही किए जाने और छात्रहित में उचित निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया।जिस पर एनएसयूआई द्वारा उचित निर्णय नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।
घेराव में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव लोकेश नायक,जिला उपाध्यक्ष सुमित शुक्ला,जिला महासचिव शुभम जैसवाल,जिला महासचिव प्रवीण साहू,महासचिव सुबोध नायक,पुस्कर पाल,योगेश साहू,तरुण यादव,अंश बाजपेयी,मुकेश साहू,अथर्व सिंह,आवेश डल्ला,आशीष पटेल,अनुज पंडा,अतुलेश नायक आदि बड़ी संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।