November 24, 2024

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई ने घेरा अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय

बिलासपुर . आज  रंजेश सिंह एनएसयूआई प्रदेश सचिव के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में एनएसयूआई के साथियों एवम छात्र छात्राओं ने निम्न लिखित पांच सूत्रीय मांग को लेकर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
जो निम्न है पांच सूत्रीय मांग
1)सभी महाविद्यालय में योग्य शिक्षको की भर्ती धारा 28 के तहत सत्र प्रारंभ होने तक भर्ती पूर्ण करने हेतु आदेशित करे और अगर कोई भी महाविद्यालय  नियमो विश्वविद्यालय के आदेशों की अवेहलना करती है तो ऐसे महाविद्यालय पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते है .
2) छः साल से बंद पड़ी PhD की प्रवेश प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से शुरू करने और एवम पीएचडी के पढ़ाई करने वाले सभी अभ्यर्थियों को  फैलोशिप दिए जाने की मांग रखी गई.
3) लगातार खराब परिणाम आने वाले महाविद्यालय प्रशासन पर कार्यवाही कड़ी कार्यवाही एवम मनमाने तरीके से जांच करने वाले शिक्षको पर भी कार्यवाही करने की मांग क्योंकि सकड़ो की संख्या में छात्रों को एक समान नंबर दिया गया है अतः दोषीयो पे कार्यवाही किया जाए.
4)सभी महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से सभी कक्षाओं एवम महाविद्यालय कैंपस में कैमरे की व्यवस्था प्रारंभ करने हेतु आदेशित करे ताकि महाविद्यालय से संबंधित सभी एक्टिविटी की जानकारी विश्वविद्यालय को मिले एवम महाविद्यालयो और शिक्षको की लापरवाही के कारण छात्रों का नुकसान ना हो.
5)सभी महाविद्यालय की नियमित निरीक्षण हेतु विशेष कमिटी की गठन और शिकायत एवम सुझाव हेपलाइन नंबर जारी करे एवम शिकायत कर्ता की पहचान गोपनीय रखा जाए विश्वविद्यालय प्रशासन .
          एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय कुलपति से चर्चा करते हुए बताया की विश्वविद्यालय से संबंधित लगभग सभी महाविद्यालय का परिणाम लगातार खराब परिणाम आ रहा है जिसका प्रमुख कारण महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था है  रंजेश सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में योग्य  शिक्षको का पूर्ण अभाव है कॉलेज फाइल तो भेजती है पर भर्ती नही करती बौजूद इसके धड़ल्ले से प्रवेश चल रहा है
 वही पीएचडी जैसी महत्वपूर्ण विषय में छः साल से प्रवेश नहीं हुआ है 12 साल में सिर्फ 1बार बस प्रवेश लिया गया है और यह पीएचडी छात्रों को फैलोशिप भी नही दिया जाता है पीएचडी की पढ़ाई के बाद हम गुणवत्ता वाले शिक्षक यूजीसी के नियामुसार धारा 28 के योग्य शिक्षक भी मिलते हैं जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगी जिसे तुरंत प्रारंभ कर और भर्ती प्रक्रिया भी शुरू करने की मांग कि गई वही सभी महाविद्यालय में सीसीटी कैमरे अनिवार्य करने की मांग की गई जिससे महाविद्यालय की एक्टिविटी की जानकारी विश्वविद्यालय प्राप्त को जिससे महाविद्यालय प्रशासन की मनमानी पर रोक लगेगी
और एक जांच कमिटी की गठन किया जाए जो लगातार महावियालय की निरीक्षण करें साथ ही एक हेल्प लाइन नबर भी जारी की जाए जिसमे आम छात्र भी सीधे विश्वविद्यालय को शिक्षा संबंधित शिकायत या सुझाव पहुंचा सके एवम शिकायत कर्ताओं की पहचान को गोपनीय रखने की बात कही गई
जिसको माननीय कुलपति ने गंभीरता से लेते हुए जल्दी से जल्दी बारी बारी सभी मांगी को पूरी करने कि बात कही और अधिकतम तीन महीनो के भीतर सभी मांग पूर्ण हो जाने की बात कही
जिस पर रंजेश सिंह ने कहा कि अगर छात्रहित में सारे मांग जल्द ही पूरी नही होती है तो आज सिर्फ जिले से सैकड़ो के संख्या में एनएसयूआई के साथी आए है आगे हजारों की संख्या में सभी संभाग से छत्रनेता और छात्राओं के साथ उग्र अंदोलन करते हुए तालाबंदी करेगे ,
घेराव के दौरान एनएसयूआई प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव,पुष्पराज साहू,प्रदीप सिंह,साक्षी ठाकुर, रेणुका ,कल्याणी साहू, मोना यादव, करण यादव, ओमप्रकाश मानिकपुरी, नरबद यादव, डीगेश सिंह , पोसू,विक्की यादव,विक्की साहू,हरीश, विक्की बनर्जी राजेंद्र पाली, मनु ठाकुर, आकाश श्रीवास्तव एवम सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रेल के खिलाफ आंदोलन हेतु प्रदेश कांग्रेस ने प्रभारी नियुक्त
Next post अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी  सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव का दौरा कार्यक्रम
error: Content is protected !!