January 29, 2023
एनएसयूआई की मांग हुई पूरी, सेमेस्टर परीक्षा 15 फरवरी से होगी आयोजित
बिलासपुर. अटल बिहारी विश्वविधालय द्बारा शनिवार देर रात आदेश जारी कर विधि संकाय व शिक्षण विभाग के छात्रों की परीक्षा तिथि में आगे बढाकर 15 फरवरी से इन परीक्षाओं को लेने आदेश जारी किया गया है। एनएसयूआई ने इस संशोधन पर पर कुलपति का आभार जताकर छात्रहित में निर्णय लेने बात कही है। बतादे कि प्रदेश महासचिव अर्पित केशरवानी के निर्देश पर एनएसयूआई छात्र नेता गौरव सिंह परिहार के नेतृत्व पर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर बताया था कि 29 जनवरी को एसआई व 12 फरवरी को पीएससी की परीक्षा हो रही है, इन परीक्षा में विवि के कई छात्र परीक्षा दे रहे है। इस वजह से 15 फरवरी से पहले परीक्षा आयोजित होने से कई छात्र असमंजस की स्थिति में है, इसे देखते हुए विवि ने संशोधन कर परीक्षा समय सारिणी में बदलाव किया है।