महंगाई के विरोध में NSUI का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस एनएसयूआई के निर्देश पर नगर प्रदेश सचिव अर्पित केशरवानी  ने अपने घर के बाहर बैठकर महंगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। महंगाई का विरोध करते हुए अर्पित ने कहा कि 70 सालों में महंगाई इतनी ऊपर नहीं गई, ना ही पेट्रोल डीजल का इतना रेट बढ़ा और ना ही केरोसिन गैस का इतना रेट बढ़ा, ना ही पूरे देश में इतना हाहाकार मचा, पिछले 7 सालों में मोदी सरकार के राज में लोगों पर अत्याचार किया गया है, लंबे लंबे वादे कर दूसरी बार सत्ता में आए मोदी सरकार ने जनता को फिर से अंगूठा दिखाया, जिस तरह कोरोना महामारी ने लोगों की जान ले ली, व्यापारियों के व्यापार खत्म कर दिए, यह सब केन्द्र की नाकाम सरकार के कारण हुआ है, किसानों की हालात भी खराब हुई हैं, गरीब और गरीब होते जा रहा है, पहले नोटबंदी उसके बाद जीएसटी और महंगाई ने लोगों को मार दिया है, व्यापार को चौपट कर दिया है, छोटे व्यापारी कर्ज के तले दब गए हैं, करोड़ों रुपए सिर्फ प्रचार प्रसार में खर्च किए जा रहे हैं इस दौरान जिला महासचिव आकाश श्रीवास्तव,शान सिंह व ज़ाहिद अली उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!