जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई का हल्ला बोल

बिलासपुर. एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के साथ तीन सूत्रीय मांग को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का घेराव किया। एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह की पहली मांग यह थी कि जिस प्रकार से विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों में सभी कक्षाओं की पढ़ाई साल भर ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न हुई है lजिसमे नेटवर्क कनेक्टिविटी,मोबाइल डेटा तथा ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान वीडियो का साफ साफ दिखाई ना देना इत्यादि समस्याओं का सामना करना पड़ा lजिसके कारण अधिक संख्या में विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षा में उपस्थित भी नही हो पाते थे,इसके बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा ऑफलाइन तरीके से विद्यार्थियों को महाविद्यालय बुलाकर परीक्षा लेने के लिए समय सारिणी जारी कर दिया गया है,इसलिए आज हमारी एनएसयूआई की टीम के साथ सभी छात्र छात्राएं इसका पुरजोर विरोध कर विश्वविद्यालय में कुलपति से ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर पहुंची है। रंजीत सिंह ने दूसरी मांग यह रखी कि किसी भी महाविद्यालय में किसी भी कक्षा का पाठ्यक्रम पूर्ण नही हो पाया है उसके बाद भी परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी गई है तो जब तक सारे पाठ्यक्रम पूरे नही होते तब तक परीक्षा ना लिया जाए।  विद्यार्थियों की तीसरी मांग रंजीत सिंह ने यह रखी की अभी तक राज्य शासन द्वारा ऑफलाइन परीक्षा का आदेश नही आया है जब तक राज्य शासन द्वारा स्पष्ट आदेश नही आ जाता तब तक किसी भी प्रकार की परीक्षा नही लिया जाए,यदि परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से लिया जायेगा तो परीक्षा की तत्कालीन समय सारिणी को रद्द कर कम से कम एक से डेढ़ महीने (30-45 दिन) का अधिक समय दिया जाए।  बता दें कि एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के साथ जब सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय परिसर पहुँचे lतब उन्हें रोकने सीएसपी स्नेहिल साहू व कोनी टीआई के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी,विश्वविद्यालय में कुलपति प्रभारी के रूप में एच एस होता,कुलसचिव डॉ.सुधीर शर्मा,परीक्षा नियंत्रक प्रवीण कुमार पांडेय,सहायक कुलसचिव परीक्षा विभाग प्रदीप सिंह उपस्थित रहे तथा एनएसयूआई की तीनों मांगों को लेकर कमेटी बनाकर तीन दिवस के भीतर लिखित में जवाब देने का आश्वासन दिया। अटल विश्विद्यालय के घेराव में मुख्य रूप से एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह,जिला उपाध्यक्ष लोकेश नायक,जिला महासचिव रंजेश सिंह,एजाज हैदर,अंकित सोनी,चंद्रप्रकाश साहू,नवीन कुमार,देवाशीष सिंह,सुमित शुक्ला, कुलदीप सोनी,विपिन साहू,वैभव शर्मा,रितिक नागदेव,आशीष पटेल,तुषार साहू,साहिल अली,मयंक कौशिक,आयुष चन्द्रा,राज पटेल,डेकेश चन्द्रा,विकास पटेल,बबिता ठाकुर,शालिनी सिंह,वैशाली साहू,नम्रता सोनी,पूजा तोमर,नीतू पांडेय,किरन साहू,अवनीश पाण्डेय,विकास मंडल,नीतीश पांडेय,निखिल,आदर्श भोसले आदि सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राये उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!