March 13, 2021
केन्द्र की मोदी सरकार पर भारी पड़ा एनएसयुआई का घेराव, दिल्ली में प्रदेश सचिव अर्पित व सोहराब ने जमकर हल्ला बोला
बिलासपुर. देश की राजधानी दिल्ली में नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के खिलाफ एनएसयुआई ने संसद का घेराव किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में छत्तीसगढ से एनएसयुआई कार्यकर्ताओं ने संसद का घेराव किया। बड़ी संख्या में देश भर से एनएसयुआाई के कार्यकर्ता पहुंचे थे जहां पुलिसबल को बहुत मशक्कत करना पड़। प्रदेश सचिव अर्पित केशरावार व सोहराब खान ने मोदी सरकार पर जमकर हल्ला वोला, इन्होंने बताया की केन्द्र सरकार से पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाना है, अगर सरकार इसमें आनाकानी करती है तो हम उन छात्रों की डिग्री वापस करवाने का कार्य करेंगे, क्योंकि जब रोजगार ही नही है तो किस बात की डिग्री है।
प्रदेश की मुख्य मांगे: अर्पित
एनएसयुआई के प्रदेश सचिव अर्पित केशरवानी ने कहा की संसद घेराव करने की मूल 5 सूत्री मांग था जिसमें प्रदेश के केन्द्र सरकार उपेक्षा कर रही है, जिसमें प्रमुख रूप से अमरकंटक आदिवासी विश्वविद्यालय का छत्तीसगढ़ में कैंपस खोला जाए। छत्तीसगढ़ में सीबीएससी एवं यूजीसी का स्थानीय कार्यालय शुरू किया जाए। तीन काले कृषि कानून को वापस लिया जाए। छत्तीसगढ़ में संभागवार नए सैनिक स्कूल की स्थापना की जाए। छत्तीसगढ़ में नए केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए।
केन्द्र सरकार मंहगाई को दे रही बढावा: सोहराब
एनएसयुआई के प्रदेश सचिव सोहराब खान ने कहा की केन्द्र सरकार आमजन को लूटने वाली सरकार है, इसमें सभी परेशान है मगर यह सरकार आम लोगों को आर्थिक परेशान कर रही है। ऐसे ही कोरोना संक्रमण से लोगों का बजट बिगड़ गया है और केन्द्र सरकार सभी चीजों का रेट बढाकर दोहरा भार डाल रही है।