April 9, 2025
एनटीपीसी ने परियोजना प्रभावित गांवों में विकास कार्य के लिए किया किया भूमि पूजन
सीपत. एनटीपीसी सीपत ने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत कौड़िया गांव में मुक्ति धाम की बाउंड्री और रलिया गांव में सीमेंट कंक्रीट सड़क के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।
परियोजना प्रभावित गांवों में भूमि पूजन मुख्य अतिथि श्री विजय कृष्ण पांडे, परियोजना प्रमुख एनटीपीसी सीपत, श्री जयप्रकाश सत्यकाम, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन एनटीपीसी सीपत , जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंचों और स्थानीय ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
इन बुनियादी ढांचे के विकास से इन गांवों को बेहतर सुविधा और ग्रामीणों के जीवन शैली में गुणवत्ता सुधार होगा| इससे सामुदायिक कल्याण और सतत विकास के लिए एनटीपीसी सीपत की प्रतिबद्धता और मजबूत होगी।