May 12, 2023
विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी में मनाया गया नर्सेस डे
बिलासपुर. जरहाभाठा स्थित विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी ( उपासना एजुकेशन ट्रस्ट ) में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस डे धूमधाम से मनाया। सोसायटी की सचिव संध्या चंद्रसेन ने इस अवसर पर कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल आधुनिक नर्सिग की जननी मानी जाती है। उनकी याद में प्रतिवर्ष 12 मई को अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। उन्होंने मरीजों और रोगियों की सेवा की, प्राइमिया युद्ध के दौरान लालटेन लेेकर घायल सैनिकों की सेवा करने के कारण ही उन्हें लेडी बिथ कहा गया। कार्यक्रम को मनीषा सैमुएल ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मिंटू अरोरा, सचिव श्रीमती संध्या चंद्रसेन, नर्सिंग प्रशिक्षक मनीषा सैमुएल एवं छात्रगण लीशा साहू, विनीता साहू, नेहा निर्मलकर, रीना, श्रद्धा साहू , दीप जोशी, उषा निर्मलकर,शिवांगी,तनुजा एवं ममता उपस्थित रहीं।