January 28, 2023
विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी में नर्सिंग के बच्चों ने मनाया गणतंत्र दिवस
बिलासपुर. विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाइफ केयर हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर डॉक्टर रामकृष्ण कश्यप थे। अध्यक्षता नेत्र निकेतन के डॉक्टर प्रदीप हेनरी थे। इस अवसर पर स्माइल वेलफेयर फाउंडेशन की नीरू बिष्ट और यूथ संस्कार फाउडेशन के अभय दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ रामकृष्ण कश्यप ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग का कोर्स कर बच्चे अपनी जीविका चला सकते हैं। डॉक्टर प्रदीप हेनरी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नीरू बिष्ट ने बच्चों से पढ़ाई करके अपने पैरों पर खड़े होने का आव्हान किया। सोसायटी की सचिव संध्या चंद्रसेन ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मिंटू अरोरा,सचिव संध्या चंद्रसेन,मनीषा सैमुएल, सुनयना कौशिक, लक्ष्मी राव व संस्था के छात्र छात्राएं भी उपस्थित थे।