April 21, 2023
एच आई वी पीड़ित बच्चों को लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल द्वारा दिया गया पोषण आहार
बिलासपुर. बिलासपुर कैपिटल एवम सम्मान संकल्प समिति के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय नगर के सम्मान संकल्प समिति कार्यालय में एच आई पीड़ित बच्चों को पोषण आहार वितरण किए गए।
इस कार्यक्रम की प्रोग्राम डायरेक्टर लायंस कैपिटल की सचिव रहीं।समिति के संचालक रिंकी अरोरा एवम विजय अरोराके साथ क्लब के अध्यक्ष डॉ पी के शर्मा ,संरक्षक डॉ के के श्रीवास्तव,सचिव सरिता यादव , डॉ लव श्रीवास्तव ,लायन सुबोध नेमा ,लायन उत्तम उपाध्याय,लायन एकता चौरसिया
की सक्रियता से कार्यक्रम सफल रहा।इस समिति की पूर्व से डोनर सचिव सरिता यादव रहीं है,तथा आज की तिथि से लगातार,12 महीने तक लगातार अध्यक्ष डॉ पी के शर्मा अपना अंशदान करते रहेंगे।