November 21, 2024

शपथ समारोह आज, सबसे पहले CM योगी फिर अखिलेश लेंगे शपथ

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में जीते हुए विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह आज होगा. लखनऊ स्थित विधान सभा में प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे. विधायकों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम जारी हो गया है.

सबसे पहले सीएम योगी लेंगे शपथ

यूपी विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने शपथ ग्रहण के आदेश जारी कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ शपथ लेंगे. उनके बाद नेता विपक्ष अखिलेश यादव शपथ ले सकते हैं. वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक तीसरे नंबर पर शपथ लेंगे. इसके अलावा रामपुर से विधायक आजम खान और उनके बेटे अबदुल्ला भी आज शपथ ले सकते हैं.

प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए चुने गए ये लोग

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी 11 बजे शपथ ग्रहण करेंगे. उससे पहले 10.30 बजे विधान सभा में मीडिया को संबोधित करेंगे. वहीं विधायको की शपथ ग्रहण को लेकर प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए वरिष्ठ विधायक सुरेश कुमार खन्ना, जय प्रताप सिंह, रामपाल वर्मा और माता प्रसाद पांडेय नियुक्त किये गए हैं. बता दें, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में हाल ही में बीजेपी विधायक रमापति शास्त्री को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई थी.

कल चुना जाएगा विधान सभा अध्‍यक्ष

यूपी विधान सभा का अध्यक्ष कल यानी 29 मार्च को चुना जाएगा. विधान सभा सचिवालय ने इसे लेकर कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप कुमार दुबे ने पत्र जारी कर बताया है कि अध्यक्ष का चुनाव 29 मार्च को दोपहर 3 बजे विधान सभा मंडप में होगा. इसमें नवगठित विधान सभा का कोई भी सदस्य 28 मार्च दोपहर 2 बजे से पहले नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है. बता दें कि बीजेपी से आठवीं बार विधायक चुन कर आए सतीश महाना को विधान सभा का अध्यक्ष चुना जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चुनाव में मैदान छोड़ने वालों पर गिरी गाज, SP ने की कार्रवाई
Next post नीतीश कुमार पर हमला करने वाले के पकड़े जाने पर CM का था ये पहला रिएक्‍शन
error: Content is protected !!