लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

 बिलासपुर. हरेली के शुभ अवसर पर 17 जुलाई को होटल एमराल्ड में लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि लायन जसपाल सिंह होरा , गेस्ट ऑफ ऑनर लायन प्रीतपाल बाली उपस्थित थे। शपथ अधिकारी लायन परमजीत सिंह सलूजा ने लायन डॉ आर के यादव को अध्यक्ष, लायन अनिता दीवान को सचिव, और लायन एस के नेमा को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष लायन पी के शर्मा, कैबिनेट सेक्रेटरी लायन आशीष अग्रवाल, कल्ब जनक लायन उत्तम अग्रवाल,क्लब संरक्षक लायन डॉ के के श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। नगर विधायक श्री शैलेष पांडे जी व सांसद श्री अरूण साव जी किन्हीं कारणों से नहीं आ पाए, पर उन्होंने अपनी शुभकामनाएं क्लब को भेजी हैं। पूर्व अध्यक्ष लायन पी के शर्मा द्वारा सभा प्रारंभ की घोषण्स्त के बाद दीप प्रज्ज्वलित किया गया, ध्वज वंदन व राष्ट्र गीत के बाद सभी अतिथि गण का पौधे देकर स्वागत किया गया।
सभी अतिथियों और नए अध्यक्ष के उदबोधन के बाद स्वल्पाहार का आयोजन था।
इस अवसर पर लायन अरविंद वर्मा,लायन विद्युत मंडल,लायन एन एस चंदेल,लायन उत्तम उपाध्याय, लायन विद्या गोवर्धन, लायन शैलेष गोवर्धन,लायन सुषमा तंबोली,लायन रोशनी दीक्षित,लायन यशवंत डहरिया,लायन सुखनंदन अनिता दीवान साहू,लायन राजेश शर्मा,लायन नीलिमा फ्रांसिस के अलावा कई सदस्य उपस्थित थे। अन्य क्लबों के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे। कई नए सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। सभी अतिथियों ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें पहले से बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!